Delhi Kiski: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। ऐसे में चुनाव से पहले इंडिया टीवी ने स्पेशल कॉन्क्लेव दिल्ली किसकी का आयोजन किया। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग ढांडा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। आम आदमी पार्टी के नेता ने दिल्ली में विकास के कई दावे किए। हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता ने उनकों दावों को खोखला बताया।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना को साफ कर देंगे लेकिन यमुना साफ नहीं हुई। इस अनुराग ढांडा ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए 6 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन गंगा साफ नहीं हुई। कहां गए 6 लाख करोड़ रुपये? दोनों नेता एक दूसरे की सरकारों पर निशाना साधते हुए दिखे।
अनुराग ढांडा ने बीजेपी को झूठी पार्टी बताया
अनुराग ढांडा ने कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने सामने आकर कहा कि कोविड के कारण नहीं हो पाया। हमारे नेता ने सामने आकर कहा कि हम इसे पूरा नहीं कर पाए, लेकिन हम यमुना को साफ करेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि 2022 तक सबको मकान देंगे, लेकिन क्या सबको मकान मिला? इनसे बड़ी झूठी पार्टी कोई नहीं हो सकती।
स्कूलों के मुद्दे पर आप प्रवक्ता का जवाब
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने दिल्ली में स्कूलों की हालत पर सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली में नौवीं और 11वीं में सबसे ज्यादा बच्चे क्यों फेल होते हैं। इसके जवाब में अनुराग ढांडा ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत किसी से छिपी नहीं है। मतदान केंद्र स्कूलों में ही बनाए जाते हैं और सभी मतदाता जम मतदान करने जाते हैं तो स्कूलों की हालत देख लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे तो उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल क्यों दिखाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों में कोई स्कूल ऐसा नहीं था, जिसके साथ फोटो खिंचाई जा सके। इसलिए पीएम मोदी ने फोटो खिंचाने के लिए गुजरात में अस्थायी स्कूल बनवाया था।
यह भी पढ़ें-
Delhi Kiski: इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव 'दिल्ली किसकी' में AAP सांसद संजय सिंह, जानें क्या बोले
दिल्ली किसकी: इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव में UP के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जानें क्या बोले