
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। अब तक की खबर के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 33 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। वहीं दिल्ली के मुस्तफाबाद में बंपर वोटिंग की खबर है। यहां दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा 43% मतदान होने की खबर है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) अपनी शासन व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार लगातार जीत की उम्मीद कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस वापसी की उम्मीद कर रही हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।
सभी को अपना वोट जरूर डालना चाहिए
विदेश मंत्री जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे। मोती बाग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि सभी ने सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बहुत मेहनत की है। कुमार ने कहा, ‘‘किसी को भी मतदान किए बिना घर पर नहीं रहना चाहिए। सभी को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। मुझे यकीन है कि दिल्ली में मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक होगा। युवा मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो उत्साहजनक है। हमने उन्हें प्रेरित करने के लिए बहुत मेहनत की है, क्योंकि वे लोकतंत्र के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’
लोकतंत्र में हिंसा, बेईमानी के लिए कोई जगह नहीं
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में वैसा ही विकास चाहते हैं जैसा भारत में हो रहा है। मैं दिल्ली के अपने भाइयों और बहनों से विकास, पीने के पानी, टूटी सड़कों की मरम्मत, साफ सीवर, साफ यमुना नदी के लिए वोट देने की अपील करता हूं।’’ भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है। लोगों को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आना चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा, बेईमानी के लिए कोई जगह नहीं है। देश के लोग ईमानदार हैं और वे चाहते हैं कि देश ठीक से चले।’’
अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मतदाताओं से चुनाव में भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। उन्होंने नागरिकों से प्रगति और ‘‘अच्छाई’’ के लिए मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।’’ भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी मतदाताओं से अपील की। उन्होंने मतदाताओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘‘स्वच्छ, सुशासित और समृद्ध’’ दिल्ली के लिए उनकी पार्टी के दृष्टिकोण का समर्थन करने का आग्रह किया। नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दिल्लीवासियों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से उन लोगों को वोट देने का आग्रह किया जिन्होंने दिल्ली में वास्तविक विकास किया है और झूठे वादे करके लोगों को ठगने का प्रयास नहीं किया है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वच्छ राजनीति की बात करते हुए कहा कि लोग याद रखें कि दिल्ली में सबसे बड़ा घोटाला किसने किया। केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानने की अपील की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।’’ (इनपुट-भाषा)