Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनावः मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी? पूर्व डिप्टी सीएम ने खुद किया खुलासा, बताया राज

दिल्ली चुनावः मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी? पूर्व डिप्टी सीएम ने खुद किया खुलासा, बताया राज

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान होने के बाद बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी बातें जनता तक पहुंचाने में जुटी हैं। इस सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 10, 2025 18:37 IST, Updated : Jan 10, 2025 19:13 IST
इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव में मनीष सिसोदिया
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव में मनीष सिसोदिया

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव 'दिल्ली किसकी' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से जुड़े कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। सिसोदिया ने कहा कि हर चुनाव में मुश्किल होती है। माफिया से लड़ेंगे तो परेशानी होगी ही। हम कुछ बदलने निकलेंगे तो विरोध झेलना ही पड़ेगा।

पटपड़गंज सीट क्यों छोड़ी सिसोदिया ने बताई वजह

पटपड़गंज सीट मनीष सिसोदिया ने क्यों छोड़ी उन्होंने इसका भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम करने वाले लोग उनकी पार्टी से जुड़ें। इसी क्रम में जब हम अवध ओझा से मिला तो उन्होंने कहा आप मुझे किस सीट से चुनाव लड़ाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या आप अपनी सीट से हमें टिकट देंगे। अवध ओझा ने वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई तो हमने अपनी सीट उनके लिए छोड़ दी। हमारे लिए पूरी दिल्ली एक जैसी है। इसलिए हम जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। 

सीएम आवास को लेकर दिया जवाब

सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर बीजेपी झूठ फैला रही है। बीजेपी  को दिल्ली के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ रही है। सीएम आवास को लेकर बीजेपी के दावे पर हंसी आती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को बच्चों की शिक्षा और गरीबों को लेकर बात करनी चाहिए। 

बीजेपी ने आप नेताओं को झूठे केस में फंसाया

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कथित शराब घोटाले में हमें और हमारी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाया गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की तरह हमारे ऊपर धाराएं लगाई गईं, हमें झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया। हमारे पर ड्रग्स तस्करी की धाराएं लगाई गई। दिल्ली की जनता भी हमारे प्रति इस संबंध में सहानुभूति रखती हैं। जनता को भी लगता है कि बीजेपी ने हमें झूठे केस में फंसाया।

महिलाओं को 2100 रुपये देने वाली योजना पर कही ये बात

दिल्ली में महिलाओं के लिए 2100 रुपये वाली योजना पर ऑडियंस के सवाल का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा कि हम महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना चाहते हैं। इससे छात्राओं को भी फायदा होगा जिन्हें पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी आती है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement