Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Kiski: गौरव भाटिया vs प्रियंका कक्कड़, इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव में दोनों के बीच तीखी बहस

Delhi Kiski: गौरव भाटिया vs प्रियंका कक्कड़, इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव में दोनों के बीच तीखी बहस

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया टीवी ने स्पेशल कॉन्क्लेव दिल्ली किसकी का आयोजन किया। कॉन्क्लेव में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ पहुंचीं। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे की सरकारों पर निशाना साधते हुए दिखे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 10, 2025 17:47 IST, Updated : Jan 10, 2025 18:29 IST
gaurav bhatia priyanka kakkar
Image Source : INDIA TV गौरव भाटिया और प्रियंका कक्कड़ के बीच बहस

राजधानी दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। दिल्ली के इस दंगल में मुद्दों की कोई कमी नहीं है। हर दिन नए मुद्दे लॉन्च हो रहे हैं, कभी आम आदमी पार्टी की तरफ से तो कभी बीजेपी की तरफ से। ऐसे में एक सवाल जो हर कोई पूछ रहा है वो ये है कि दिल्ली किसकी? आज इसी पर इंडिया टीवी स्पेशल कॉन्क्लेव लेकर आया है जिसमें एक बड़ी बहस हुई है। इस स्पेशल कॉन्क्लेव में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के बीच तीखी बहस हुई। दोनों नेता एक दूसरे की सरकारों पर निशाना साधते हुए दिखे।

'जो 100 AC पर छाती पीटते थे, आज 300 AC लगा के बैठे हैं'

इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ''जो 100 AC पर छाती पीटते थे, आज 300 AC लगा के बैठे हैं। फर्जी वोटर्स का जिक्र होता है तो यूपी-बिहार का नाम क्यों लेते हैं? यूपी-बिहार के लोग दिल्ली में अपनी जगह क्यों नहीं बना सकते? पहले कहा वोट कटवा रहे, अब आरोप है कि वोट जुड़वा रहे हैं।''

'बीजेपी पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है'

वहीं, इस पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है। शाहदरा सीट पर 11 हजार वोट काटने के आवेदन दिए गए। कक्कड़ ने कहा, ''जेपी नड्डा ने संसद में पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा। बीजेपी में जो गाली देता है वही पदाधिकारी बनता है।'' आम आदमी पार्टी की नेता ने दिल्ली में विकास के कई दावे किए। उन्होंने कहा, हमें गर्व है देश भर से लोग इलाज के लिए दिल्ली आते हैं।

'PM के राजमहल में डायमंड वाली टॉयलेट सीट लगी है'

आप प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री के राजमहल में डायमंड वाली टॉयलेट सीट लगी है। लेकिन बीजेपी का एक ही काम है और वो है केजरीवाल को गाली देना। प्रियंका कक्कड़ ने कहा, AAP ने हमेशा हर वर्ग का ध्यान रखा। हमने सनातन सम्मान समिति बनाई, क्योंकि भगवान सबके हैं? वहीं, दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

'हिंदू समाज की ताकत देखकर मंदिर जाने लगे केजरीवाल'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, बीजेपी कमल खिलाने के बाद अपना मुख्यमंत्री तय करती है। उम्मीदवार मोदी जी काम के दम पर जनता का आशीर्वाद पाते हैं। वहीं, दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद मान चुके हैं कि वादे पूरे नहीं हुए। अब हिंदू समाज की ताकत देखकर वह मंदिर जाने लगे हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement