Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल बोले- BJP जीत गई तो लगेगी 25 हजार की चपत

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल बोले- BJP जीत गई तो लगेगी 25 हजार की चपत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराना है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 30, 2025 16:08 IST, Updated : Jan 30, 2025 17:29 IST
अरविंद केजरीवाल
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस पर तीखा हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराना है। कांग्रेस को वोट देने से बीजेपी को फायदा होगा।

'कांग्रेस हरियाणा में जीता हुआ चुनाव हार गई'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता BJP के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं और सिर्फ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जहर उगलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरियाणा में जीता हुआ चुनाव हार गई। पूर्व सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत रही है बल्कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए BJP के साथ चुनाव लड़ रही है।

'BJP की सरकार आई तो 25 हजार का खर्चा बन जाएगा'

केजरीवाल ने कांग्रेस समर्थकों से अपील करते हुए कहा, ''कांग्रेस को वोट दोगे तो BJP की सरकार आ जाएगी और कम से कम 25 हजार रुपये महीने का खर्चा बन जाएगा। मेरी सभी कांग्रेस के समर्थकों से अपील है कि अगर वो कांग्रेस से अपील करते हैं तो एक तरह से बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं और अगर बीजेपी आ गई तो आप को हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। मोटे मोटे 25,000 रुपये की चपत लगेगी।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement