Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कब होगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान? सामने आया बड़ा अपडेट

कब होगा दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान? सामने आया बड़ा अपडेट

दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पार्टियों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 06, 2025 21:14 IST, Updated : Jan 06, 2025 21:45 IST
voting
Image Source : FILE PHOTO मतदान

दिल्ली में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। अभी तक चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल (7 जनवरी) को चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख हो सकती है।

फाइनल वोटर लिस्ट जारी

वहीं, आपको बता दें कि आज चुनाव आयोग ने दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी। इस बार दिल्ली के चुनाव में एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 8 हजार से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर हैं। इस बार करीब आठ लाख नए वोटर जुड़े हैं।

वोटर लिस्ट में हो रहा घोटाला-  CM आतिशी

चुनाव आयोग इस वोटर लिस्ट की कॉपी दिल्ली चुनाव में हिस्सा ले रही 6 पार्टियों को भी देगा लेकिन इससे पहले ही आम आदमी पार्टी वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगा दिया। मुख्यमंत्री आतिशी सिंह, संजय सिंह और राघव चड्ढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल को हराने की साजिश हो रही है। आतिशी ने दावा किया कि 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10500 नए वोटर जोड़ने और 6 हजार से ज्यादा वोट काटने की एप्लीकेशन चुनाव आयोग को दी गईं।

'...तो पूरी तरह से पलट जाएगा चुनाव'

आतिशी ने कहा कि जिन लोगों के नाम से वोट कटवाने की एप्लीकेशन डाली गई। उन्होंने इस तरह की कोई एप्लीकेशन देने से इनकार किया गया है। आतिशी ने कहा कि अगर इन एप्लीकेशन्स के आधार पर नाम काटे और जोड़े गए तो चुनाव पूरी तरह से पलट जाएगा। ये सब अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए हो रहा है।

यह भी पढ़ें-

बिधूड़ी के बयान से भावुक हुईं CM आतिशी, यूथ कांग्रेस ने BJP नेता के आवास पर पोती कालिख

दिल्ली: इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की मांग, BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने PM मोदी को लिखा लेटर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement