Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, EC इतने बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, EC इतने बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 07, 2025 8:39 IST, Updated : Jan 07, 2025 12:08 IST
Delhi Assembly Election 2025
Image Source : PTI दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। अब इस चुनाव की तारीख भी जारी होने जा रही है। चुनाव की तारीख का ऐलान आज मंगलवार को किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से विज्ञान भवन में केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के शेड्यूल की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है।

कब हो सकते हैं चुनाव?

संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख तय हो सकती है। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। माना जा रहा है कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न करवाया जा सकता है।

इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुआ था। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।

दिल्ली में कितने वोटर्स हैं?

सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है।

ये भी पढ़ें- 'मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की रेड पड़ने वाली है', अरविंद केजरीवाल ने किया दावा; जानें क्या बोले

दिल्ली की 'विधवा कॉलोनी' का बदला गया नाम, गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर रखा गया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement