Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, चुनाव में कांग्रेस पार्टी का ऐलान

दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, चुनाव में कांग्रेस पार्टी का ऐलान

दिल्ली में आगामी 5 फरवरी की तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये तक की मदद का ऐलान किया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 13, 2025 7:57 IST, Updated : Jan 13, 2025 10:34 IST
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान।
Image Source : PTI दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान।

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सभी राजनीतिक दलों की ओर एक के बाद जनता को लुभाने वाले वादे किए जा रहे हैं। वहीं, अब कांग्रेस ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसकी जीत होती है तो वह सत्ता में आने पर दिल्ली के प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवक को एक वर्ष तक हर महीने 8,500 रुपये देगी।


कौन होगा पात्र?

कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने बताया है कि बेरोजगार युवकों को ये आर्थिक सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत मिलेगी। हालांकि, सचिन पायलट ने ये भी कहा कि यह सहायता मुफ्त में नहीं है। सचिन पायलट ने कहा- ‘‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं। इन कंपनियों के जरिए उन्हें ये पैसे मिलेंगे। यह कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसके तहत घर बैठे पैसे मिल जाएंगे।’’

मदद सिर्फ वित्तीय नहीं होगी- पायलट

सचिन पायलट ने कहा है कि युवाओं को दी जाने वाली ये मदद सिर्फ वित्तीय नहीं होगी। ये कोशिश की जाएगी कि लोगों को उन सेक्टरों में लगाया जाए जहां उन्होंने ट्रेनिंग ली है। इसका मकसद होगा उन लोगों को अपने कौशल को बेहतर करने में मदद देना। पायलट ने कहा कि हम उन्हें कंपनियों या फैक्ट्रियों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें मदद देंगे।

पैरों पर खड़ा करना है मकसद- पायलट

सचिन पायलट ने कहा है कि कंपनियों के माध्यम से लोगों को ये राशि देने की कोशिश होगी। पायलट ने कहा कि ये घर बैठे लोगों को भत्ता देने की योजना नहीं है। पायलट ने कहा कि ये गारंटी है कि अगर कोई ऐसा शख्स है जो किसी कंपनी या फैक्ट्री में काम करने में सक्षम नहीं है, तो हम उसका खर्च उठाने को तैयार हैं। यह एक साल के लिए प्रोत्साहन है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- "बीजेपी पहले आपका वोट चाहती है, फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है", केजरीवाल के दावे पर LG ने दी चेतावनी

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सट्टा बाजार किस पार्टी को दे रहा कितनी सीटें? यहां जानें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement