Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'दिल्ली सीएम के सरकारी आवास से मेरा सामान बाहर निकाल फेंका गया', आतिशी का आरोप, PWD ने दिया ये जवाब

'दिल्ली सीएम के सरकारी आवास से मेरा सामान बाहर निकाल फेंका गया', आतिशी का आरोप, PWD ने दिया ये जवाब

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि जिसने काम किया है उसे वोट दो और जिसने काम रोके हैं उनको वोट नहीं दीजिए। दिल्ली पुलिस ने अभी तक रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

Reported By : Bhaskar Mishra Written By : Mangal Yadav Published : Jan 07, 2025 16:25 IST, Updated : Jan 07, 2025 16:44 IST
मुख्यमंत्री आतिशी
Image Source : X@AAPDELHI मुख्यमंत्री आतिशी

नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई। उससे पिछली रात को केंद्र सरकार ने मेरा सरकारी घर, CM आवास से निकल बाहर फेंक दिया। एक चुनी हुई सरकार के CM का घर छीन लिया। 3 महीना पहले भी मेरे साथ यही किया था। मेरा सामान घर से बाहर फेंक दिया है।

 PWD विभाग का सामने आया बयान

वहीं, PWD विभाग के मुताबिक CM आतिशी ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड का Physical पोजेशन नहीं लिया। बार-बार रिमांडर देने बाद भी आतिशी घर में शिफ्ट नहीं हुई। आतिशी के कहने पर घर में बदलाव भी किये गए, लेकिन वो घर मे शिफ्ट नहीं हुई। इसके बाद घर का अलॉटमेंट कैंसिल किया गया। 

 सौरभ भारद्वाज ने कही ये बातें

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी की जो प्रणाली हमने देखी उससे लगता है कि बीजेपी को दिल्ली वालों की कोई चिंता नहीं है। सालभर बीजेपी का एक ही एजेंडा रहा कि की आप के नेताओं के ऊपर मुकदमा कैसे किया जाय। कैसे जेल भेज दिया जाय। जेल में दवाई रोक दी जाय। बीजेपी ने आज देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा काम किया जो कभी नहीं किया गया। एक महिला सीएम को उनके आधिकारिक घर से निकाल दिया।

 सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जिसने काम किया है उसे वोट दो और जिसने काम रोके हैं उनको वोट नहीं दीजिए। दिल्ली पुलिस ने अभी तक बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब क्या चुनाव आयोग उन पर कार्रवाई करेगा। अगर रमेश बिधूड़ी पर एफआईआर दर्ज हो जाती है तो मैं मान सकता हूं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है। 

बीजेपी ने दिया आरोपों का जवाब

वहीं, बीजेपी का कहना है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी झूठ बोल रही हैं। उन्हें 11-अक्टूबर-2024 को सीएम आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने अभी भी इस पर कब्जा नहीं लिया है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहती हैं। इसलिए, आवंटन वापस ले लिया गया और इसके बदले उन्हें दो और बंगले पेश किए गए हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement