Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'बीजेपी का ट्वीट गलती से रीट्वीट हो गया, अब गलती सुधार ली', AAP ने घेरा तो जिला चुनाव अधिकारी ने दी सफाई, जानें पूरा मामला

'बीजेपी का ट्वीट गलती से रीट्वीट हो गया, अब गलती सुधार ली', AAP ने घेरा तो जिला चुनाव अधिकारी ने दी सफाई, जानें पूरा मामला

Delhi Assembly election 2025: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जब इस मामले को उठाया तो जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस पर सफाई दी गई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 15, 2025 21:13 IST, Updated : Jan 15, 2025 21:22 IST
Sanjay singh, AAP
Image Source : PTI संजय सिंह, आप

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एक दिलचस्प घटना हुई। जिला निर्वाचान अधिकारी के ट्विटर हैंडल (अब एक्स) से गलती से बीजेपी का एक ट्वीट रीट्वीट हो गया। यह मामला जैसे ही आम आदमी पार्टी के संज्ञान में आया, पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हरकत में आ गए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के इस रीट्वीट पर आपत्ति जताई और अपने एक्स हैंडल पर कमेंट के साथ पोस्ट कर दिया। इसके तुरंत बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यलय की ओर से इस पर सफाई दी गई। वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया गया है। 

 “जब प्यार किया तो डरना क्या?”

संजय सिंह ने लिखा, 'भारत के इतिहास में पहली बार - नई दिल्ली के इलेक्शन ऑफिसर ने चोरी चोरी चुपके चुपके बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करने चालू किए। अब नई दिल्ली विधान सभा के ज़िला निर्वाचन अधिकारी कह रहे हैं “जब प्यार किया तो डरना क्या?”  संजय सिंह ने अपने ट्वीट में आगे यह दावा किया कि ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अब BJP ज्वाइन करके खुलेआम प्रचार करने का निर्णय लिया। कल सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी कार्यालय में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे

आम आदमी पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था और बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाकर उन्हें हटाने की मांग की थी। आम आदमी पार्टी के आरोपों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। 

सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को बदला

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह स्पष्टीकरण दिया कि डीईओ का आधिकारिक सोशल मीडिया का प्रबंधन सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाता है।  नोडल अधिकारी ही किसी पोस्ट का जवाब देने या फिर ट्वीट या रीट्वीट के लिए जिम्मेदार होता है। यह पता चला है कि सोशल मीडिया सामग्री के साथ नियमित जुड़ाव के हिस्से के रूप में उक्त ट्वीट का जवाब देते समय अनजाने में यह विशेष ट्वीट रीपोस्ट हो गया था। डीईओ के संज्ञान में आते ही रीपोस्ट को तुरंत हटा दिया गया।

मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए, जवाबदेही सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेल के नोडल अधिकारी को तुरंत बदल दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया सेल को डीईओ के सोशल मीडिया संचार की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भविष्य में अधिक सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement