Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन दो सीटों पर बीजेपी क्यों नहीं उतारेगी उम्मीदवार? बताई वजह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन दो सीटों पर बीजेपी क्यों नहीं उतारेगी उम्मीदवार? बताई वजह

बीजेपी ने दिल्ली की दो सीटें जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी के लिए छोड़ने का ऐलान किया है। बुराड़ी और देवली सीट पर क्रमशः जेडीयू और एलजेपी (आर) के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 16, 2025 19:33 IST, Updated : Jan 16, 2025 20:09 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दो सीटें एनडीए की अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी है। दिल्ली की बुराड़ी सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी तो देवली से चिराग पासवान की पार्टी चुनाव लड़ेगी। बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के लिए छोड़ने का निर्णय लिया गया है। बुराड़ी से जनता दल (यूनाइटेड) और देवली (SC) से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगें।

जेडीयू ने घोषित किया उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेन्द्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। गठबंधन में सिर्फ एक सीट मिलने के बारे में पूछे जाने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब सीट बंटवारा हो गया है। 

बीजेपी 70 में से 68 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इससे पहले बीजेपी ने बृहस्पतिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी सूची जारी की। पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से शिखा राय जबकि बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है। शिखा राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज से होगा जबकि वशिष्ठ का मुकाबला आप सरकार के मंत्री गोपाल राय से होगा। 

भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 29-29 प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी। इसके बाद जारी तीसरी सूची में एक उम्मीदवार की घोषणा की गई थी। इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा ने शेष बची दो सीट में एक सीट सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) को और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी है। 

अंतिम लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट

शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। शिखा भाजपा की दिल्ली इकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं। भाजपा ने बवाना से रवीन्द्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है। दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। मतदान पांच फरवरी को होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी।  

(भाषा इनपुट के साथ)

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement