Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: प्रचार के बीच भाजपा ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक, बनाई मजबूत प्लानिंग

दिल्ली चुनाव: प्रचार के बीच भाजपा ने बुलाई सभी उम्मीदवारों की बैठक, बनाई मजबूत प्लानिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच भाजपा ने सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है। आइए जानते हैं कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 20, 2025 12:30 IST, Updated : Jan 20, 2025 14:52 IST
दिल्ली भाजपा की बड़ी बैठक।
Image Source : PTI (FILE) दिल्ली भाजपा की बड़ी बैठक।

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव मैदान में प्रचार के लिए कूद पड़े हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में हो रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच हो रहा है। इस चुनाव के लिए प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा ने अपने सभी चुनाव उम्मीदवारों को बुलाया है। आइए जानते हैं इस बैठक का कारण।

कौन-कौन रहेगा बैठक में?

सोमवार को दिल्ली भाजपा के कार्यालय में बड़ी मीटिंग का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को मीटिंग के लिए बुलाया गया है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी विजयंत पांडा भी इस मीटिंग में मौजूद थे।

क्या हुआ बैठक में?

सूत्रों की ओर से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में हो रही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की स्ट्रैटेजी पर चर्चा का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही भाजपा के नेताओं ने उम्मीदवारों के साथ विधानसभा चुनाव में जीत की स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा की है।

भाजपा ने बनाया मजबूत प्लान

दिल्ली बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक में कपिल मिश्रा, हरीश खुराना, प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अजय माहवार, अजय वर्मा आदि नेता बैठक में मौजूद रहे। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने मजबूत प्लान बनाया है। दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक टीम का गठन किया है। कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं को तीन-तीन विधानसभाओं की कमान दी गई है। सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में उतरेंगे। 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में चुनावी सभा करेंगे।

दिल्ली में कब हैं चुनाव?

चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी 2025 की तारीख को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 8 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। (रिपोर्ट: इला काजमी)

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कुल 14 जनसभाएं कर सकते हैं CM योगी आदित्यनाथ, इन इलाकों पर होगा खास फोकस


दिल्ली चुनाव: जब प्रचार के दौरान केजरीवाल ने खाया 'वेज मोमो', देखें Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement