Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का किया वादा, केजरीवाल से पूछा- 'यमुना में कब डुबकी लगाएंगे'

अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का किया वादा, केजरीवाल से पूछा- 'यमुना में कब डुबकी लगाएंगे'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 11, 2025 16:47 IST, Updated : Jan 11, 2025 17:23 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Image Source : X@BJP4INDIA केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अरविंद केजरीवाल आज आप पार्टी के लिए आपदा बन गए है। जहां जहां मनीष सिसोदिया और केजरीवाल जाते हैं उन्हें शराब की बोतल दिखाई देती है। झूठ बोलने वाली सरकार से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है।

झुग्गी बस्सी के प्रधानों से कही ये बातें

झुग्गी बस्सी के प्रधानों से अमित शाह ने कहा कि मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी... दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।

झुग्गी बस्ती की समस्याओं का घोषणापत्र में करेंगे शामिल

अमित शाह ने कहा कि आपके एक-एक दुख-दर्द का इलाज हमारे घोषणा पत्र में होगा और भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर का लकीर होगा। उन्होंने कहा कि पूरा देश कहां से कहां पहुंच गया दिल्ली वाले वहीं के वहीं रह गए। केजरीवाल ने दिल्ली को नर्क बनाने और झुग्गी वालो को झांसा देने का काम किया है। यमुना नदी और अन्ना को झांसा दिया है। दिल्ली में चुनाव है और पंजाब वाले आकर कह रहे है कि इसका भरोसा मत करना। पंजाब को भी झांसा देने का काम किया है। केजरीवाल जेल में जाकर भी इस्तीफा न देने वाले इकलौते मुख्यमंत्री हैं। यमुना में डुबकी केजरीवाल लगाएंगे क्या जो उन्होंने वादा किया था। 

केजरीवाल पर लगाया गंभीर आरोप 

अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और इन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि देश में भ्रष्टाचार की रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शाह ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने वादा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे। हमने प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया। हमने कहा था कि धारा 370 हटाएंगे- हमने धारा-370 को समाप्त कर दिया।

झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का वादा

बीजेपी नेता ने कहा कि आज मैं ये कहकर जाता हूं कि ये मोदी की गारंटी है- एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। ये आप-दा 10 साल से दिल्ली के लिए डिजास्टर का काम कर रही है। पूरा देश कहां से कहां से पहुंच गया और दिल्ली और गर्त में चली गई। नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकलो तो टूटी सड़क और छठ मनाओ तो स्नान न कर पाए.. ऐसी यमुना, और सड़कों पर गंदगी का ढेर... दिल्ली को नर्क बनाने का काम ये आप-दा ने किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement