दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने महरौली से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को इस सीट से नया उम्मीदवार बनाया गया है। नरेश यादव पर कुरान बेअदबी के आरोप लगे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी थी कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद महेंद्र चौधरी को इस सीट से टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।
नरेश यादव महरौली से मौजूदा विधायक भी हैं। पार्टी ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया था, लेकिन विवादों में फंसने के बाद उन्होंने खुद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
नरेश यादव ने क्या लिखा था?
नरेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ''आज से बारह साल पहले आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं बा-इज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी जान लगाकर केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाऊंगा। जय हिन्द। भारत माता की जय।''
आम आदमी पार्टी की चार लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 नाम थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 नाम थे। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था और चौथी लिस्ट में 38 नाम थे। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जिन 20 नामों का ऐलान किया था, उनमें से 17 नए चेहरे थे। वहीं, चौथी लिस्ट में दो नए चेहरे थे। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी से निपटने की भी तैयारी कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। अब तक वह पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी हासिल कर रहे थे, लेकिन इस बार वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
(दिल्ली से अनामिका गौड़ की रिपोर्ट)