Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi: LG के आदेश पर बिफरे केजरीवाल, कहा: 'महंगाई से लोगों का खून चूस रहे हो, मैं उन्हें फ्री बिजली देकर राहत दे रहा हूं तो वह भी बर्दाश्त नहीं'

Delhi: LG के आदेश पर बिफरे केजरीवाल, कहा: 'महंगाई से लोगों का खून चूस रहे हो, मैं उन्हें फ्री बिजली देकर राहत दे रहा हूं तो वह भी बर्दाश्त नहीं'

Delhi: उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है और वह मुफ्त बिजली के रूप में राहत दे रहे हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 04, 2022 14:48 IST, Updated : Oct 04, 2022 14:56 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : INDIA TV Arvind Kejriwal

Highlights

  • 'मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा'
  • 'केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है'
  • LG ने चीफ सेक्रेटरी को मामले में जांच करने को कहा है

Delhi: उपराज्यपाल वीके सक्सेना के द्वारा मुख्य सचिव से बिजली सब्सिडी मामले में रिपोर्ट तलब करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिफर गए हैं। उन्होंने लगातार कई ट्वीट करके LG और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली में मुफ्त बिजली स्कीम रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे। 

'मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा'

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटकरते हुए लिखा कि, ''गुजरात को “आप” की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोगों भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।''

'केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार टैक्स बढ़ाकर लोगों का खून चूस रही है और वह मुफ्त बिजली के रूप में राहत दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ''आपने हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज्यादा महंगाई कर दी। लोगों का खून चूस रहे हो। ऐसे में अगर मैं अपने लोगों की बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूं तो वह भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? वो भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा।''

LG ने चीफ सेक्रेटरी को मामले में जांच करने को कहा 

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल सरकार से बिजली सब्सिडी मामले में रिपोर्ट तलब की है। LG ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी को उन आरोपों की जांच करने को कहा है, जिनके मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों को आप सरकार की ओर से सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरती गई है। एलजी ने इस मामले में 7 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

बिजली सब्सिडी भुगतान में गड़बड़ी के लगे हैं आरोप 

LG वीके सक्सेना ने कहा है कि 2018 के DERC दिल्ली बिजली विनियामक आयोग के आर्डर के बाद भी बिजली सब्सिडी ग्रहकों  के खाते में सीधे क्यों नहीं दिया जा रहा है? बिजली कंपनी को सीधे सब्सिडी क्यों दिया जा रहा है? बता दें कि, दिल्ली सरकार बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर बिजली देती है। 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है तो महीने में 201 से 400 यूनिट तक बिजली खपत पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है। उपभोक्ताओं की बजाय सरकार बिजली कंपनियों को सरकारी खजाने से इस बिल का भुगतान करती है। एलजी कार्यालय के अधिकारियों से दी गई जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ वकीलों, न्यायविद और कानूनी पेशेवरों ने बिजली कंपनियों को सब्सिडी भुगतान में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement