Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में एक्यूआई 400 से कम, लोगों को वायु प्रदूषण से आखिर कब मिलेगी राहत? जानें कहां कैसे हैं हालात

दिल्ली में एक्यूआई 400 से कम, लोगों को वायु प्रदूषण से आखिर कब मिलेगी राहत? जानें कहां कैसे हैं हालात

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ खास कमी ग्रैप 3 के लागू होने के बावजूद नहीं देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज एक्यूआई 400 के नीचे दर्ज किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का एक्यूआई 400 के नीचे और 300 के ऊपर देखने को मिल रहा है। इस कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ह

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 29, 2024 8:42 IST, Updated : Nov 29, 2024 8:42 IST
Delhi AQI is less than 400 when will people get relief from air pollution- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में एक्यूआई 400 से कम

दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड बढ़ने लगी है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण की मार ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कभी कमी तो कभी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू कर दिया गया है, बावजूद इसके दिल्ली के प्रदूषण में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। इस बीच शुक्रवार की सुबह 6 बजे दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब दर्ज किया गया। इस कारण दिल्ली के लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई लोग जुकाम का लगातार सामना कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली का एक्यूआई 400 से कम दर्ज किया गया था।

कहां कितना है एक्यूआई

वहीं अगर शुक्रवार को एक्यूआई की बात करें तो आज अलीपुर में एक्यूआई 362, आनंद विहार में 393, जहांगीरपुरी में 384, मुंडका में 396, नरेला में 383, नेहरू नगर में 362, पंजाबी बाग में 370, शादीपुर में 398, रोहिणी में 381 और विवेक विहार में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ये आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं एनसीआर क्षेत्र की अगर बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 154, गुरुग्राम में 265, ग्रेटर नोएडा में 227, गाजियाबाद में 260 और नोएडा में एक्यूआई 191 दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 301 से 400 के बीच दर्ज की गई है जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है। 

जीवन के 12 साल छीन रहा वायु प्रदूषण

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का माना जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली का प्रदूषण लोगों के जीवन के 12 साल उनसे छीन रहा है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में एक दिन सांस लेने का मतलब है दिन भर में 10 से अधिक सिगरेट के बारबर धुएं को अपने शरीर में लेना। बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement