Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम की श्रेणी में रही, अगले दो दिनों में सुधार की उम्मीद

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम की श्रेणी में रही, अगले दो दिनों में सुधार की उम्मीद

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को खेतों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई और ऐसे 1,288 मामले देखे गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 22, 2021 23:26 IST
दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम की श्रेणी में रही, अगले दो दिनों में सुधार की उम्मीद
Image Source : PTI/FILE दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम की श्रेणी में रही, अगले दो दिनों में सुधार की उम्मीद

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘मध्यम’ की श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि, तेज हवाओं और बारिश के कारण आने वाले दो दिन में वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की मौसम पूर्वानुमान इकाई ''सफर'' के मुताबिक, दिल्ली का AQI 162 दर्ज किया गया जो मध्यम की श्रेणी में आता है। 

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। 

सफर के मुताबिक, स्थानीय शुष्क मौसम, पश्चिमी हवाओं और स्थानीय धूल उत्सर्जन के कारण पीएम10 के स्तर में इजाफा होगा। सफर ने कहा कि तेज हवाओं के साथ राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र सें आने वाले अतिरिक्त धूल कणों के कारण भी पीएम10 के स्तर में वृद्धि हो रही है। 

वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को खेतों में पराली जलाने के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई और ऐसे 1,288 मामले देखे गए। पंजाब में पराली जलाने के सबसे अधिक मामले 1111, हरियाणा में 140, मध्य प्रदेश में 29, राजस्थान में पांच और उत्तर प्रदेश में तीन मामले सामने आए। 

इस बीच, सफर ने कहा कि हवा की दिशा और तेजी से फैलाव के कारण पराली जलाने का प्रभाव बेहद कम रहा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement