Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई पहुंचा 450 के पार

Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई पहुंचा 450 के पार

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। यहां बवाना में सबसे अधिक एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। बता दें कि आनंद विहार में 407 और द्वारका में 400 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 24, 2023 7:23 IST, Updated : Nov 24, 2023 7:23 IST
दिल्लीवासियों को...
Image Source : PTI दिल्लीवासियों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत

Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की हवा प्रदूषित बनी हुई है। वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को नहीं मिल रही है। यहां की हवा 'बहुत खराब' की श्रेणी में बना हुआ है। गरुवार को भी यहां के हालात जैसे का तैसा बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों का एक्यूआई 400 से अधिक है। यानी यह एक्यूआई के गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। वहीं आगामी 2-3 दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को एक्यूआई 450 तक दर्ज किया गया है। बता दें कि बुधवार को एक्यूआई 395 दर्ज किया गया था। बता दें कि यहां सबसे अधिक एक्यूआई बवाना 450 दर्ज किया गया है। वहीं जहांगीरपुरी में 439 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Related Stories

कहां कितना एक्यूआई

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्यूआई बवाना में दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में एक्यूआई 426, आनंद विहार में 407, अशोक विहार में 420, बवाना में 450, द्वारका में 400, जहांगीरपुरी में 439, आरके पुरम में 422, वजीरपुर में 443, विवेक विहार में 435 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के मुताबिक 0-50 एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 एक्यूआई 'संतोषजनक', 101-200 एक्यूआई 'मध्यम', 201-300 एक्यूआई 'खराब', 301-400 एक्यूआई 'बहुत खराब', 450 से अधिक एक्यूआई को 'गंभीर श्रेणी' माना जाता है। 

गैस चेंबर बन चुकी है दिल्ली

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया था। यहां गुरुवार को आनंद विहार में एक्यूआई 387, आरके पुरम में 416, पंजाबी बाग में 423, आईटीओ में 344 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। गुरुवार को दिल्ली के अन्य इलाकों जहांगीरपुर में एक्यूआई 426, अलीपुर में 415, बवाना में 443, द्वारका सेक्टर 8 में 409, मुंडका में 424, वजीरपुर में 400, विवेक विहार में 418 और सोनिया विहार में 416 दर्ज किया गया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement