Highlights
- दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से लगातार बिगड़ रही है स्थिति
- दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी- शिक्षा निदेशालय
- दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 7वें दिन भी 'बेहद खराब' श्रेणी में बना है
नयी दिल्ली: शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा ने कहा,‘‘ पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसलिए अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।’’
अधिकारी ने कहा,‘‘ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड कक्षाओं के लिए परीक्षाएं पूर्व में जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित होंगी।’’ गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर 13 नवंबर को सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में
दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रही। दिन में तेज सतही हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा, वहीं शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 374 रहा। फरीदाबाद में एक्यूआई (347),गाजियाबाद में (344), ग्रेटर नोएडा में (322), गुड़गांव में (345) और नोएडा में एक्यूआई (356) रहा जो,‘‘बेहद खराब’’ की श्रेणी में आता है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानीकर्ता ‘सफर’ के अनुसार 21 नवंबर से 23 नवंबर के बीच सतही हवा के मजबूत होने की उम्मीद है जिससे प्रदूषक कण छितरा सकते हैं और वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है। इसने कहा,‘‘ इस अवधि में पश्चिमोत्तर दिशा से आने वाली हवाओं के मजूबत होने की संभावना है,जिससे दिल्ली में स्थानीय स्तर पर उत्सर्जित प्रदूषण साफ हो जाएगा और यह हवा के साथ दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में चला जाएगा और इससे वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार हैं।’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सोमवार को दस दिशा निर्देश जारी किए जिनमें ट्रक के प्रवेश पर रोक, स्कूल तथा कॉलेज बंद करने, निर्माण कार्यों पर रोक आदि कदम शामिल है।
प्रदूषण के कारण दिल्ली में लागू प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक करेंगे गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अत्यधिक प्रदूषण को काबू करने के लिए शहर में लागू किए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक रविवार को समाप्त होने वाले प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।’’
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को काबू करने के लिए बुधवार को 10 निर्देश जारी किए थे, जिनके तहत शहर में अनावश्यक सामग्रियां लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था और आगामी आदेश आने तक सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद कर दिया गया था।
दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक शहर में निर्माण और इमारतों को गिराने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी। उसने रविवार तक अपने कर्मियों को घर से काम करने का आदेश दिया। राय ने भी कहा था कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी वाहनों की सेवा ली जाएगी।