Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. गैस चेंबर से भी बदतर हो गई दिल्ली, कई इलाकों में 500 तक पहुंचा AQI, हालत खराब

गैस चेंबर से भी बदतर हो गई दिल्ली, कई इलाकों में 500 तक पहुंचा AQI, हालत खराब

दिल्ली-एनसीआर गैस चेंबर बन चुका है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार के बाद यहां ऑफलाइन स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जाएंगे। इस बीच दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंच चुका है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Nov 19, 2024 7:34 IST, Updated : Nov 19, 2024 7:34 IST
DELHI Air pollution air quality index reached 500 in very severe category
Image Source : PTI दिल्ली का एक्यूआई पहुंचा 500 के पार

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है। इतना ही नहीं दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है, जहां अब फिजिकल माध्यम से नहीं, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से क्लासेस चलाए जाएंगे।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

केंद्र और दिल्ली सरकार को कोर्ट ने लगाई फटकार

दरअसल दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी ऑनलाइन माध्यम से क्लास चलाने का फैसला किया। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने प्रदूषण रोकने में सरकार की लापरवाही पर तीखे सवाल पूछे, जिसके बाद कोर्ट ने राज्यों को सख्त आदेश जारी किए थे। 

(रिपोर्ट-इला काजमी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail