Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स में नहीं देनी होगी ओपीडी की फ़ीस, इतनी कीमत तक के टेस्ट भी होंगे फ्री

Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स में नहीं देनी होगी ओपीडी की फ़ीस, इतनी कीमत तक के टेस्ट भी होंगे फ्री

Delhi AIIMS: एम्स प्रशासन के द्वारा एक नोटिफिकेशन के अनुसार, ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद भी किसी भी मरीज को बिना परामर्श ओपीडी से नहीं भेजा जा सकेगा।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: October 02, 2022 8:46 IST
Delhi AIIMS- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi AIIMS

Highlights

  • AIIMS में ओपीडी में दिखाने के नहीं लगेंगे पैसे
  • ओपीडी में स्क्रीनिंग शाम 5 बजे तक चलेगी
  • कर्मचारियों के लिए बनेगी केवल ई-पर्ची

Delhi AIIMS: देश के सबसे भीड़-भाड़ वाले अस्पतालों का नाम लें तो दिल्ली का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स का नाम शायद सबसे पहले आए। यहां लद्दाख से कन्याकुमारी और अरुणाचल प्रदेश से गुजरात तक के रोगी अपने इलाज के लिए आते हैं। यहां ओपीडी आदि में डॉक्टर को दिखाने के लिए रात से ही लम्बी लाइनें लग जाती हैं। कई लोग तो एम्स बिल्डिंग के बाहर फुटपाथ पर अस्थाई आसरा तक बसा लेते हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज गरीब परिवार से आते हैं। 

AIIMS में ओपीडी में दिखाने के नहीं लगेंगे पैसे

इसे देखते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब एम्स दिल्ली की ओपीडी में दिखाने के पैसे नहीं लगेंगे। एम्स प्रशासन ने पर्ची बनवाने के लिए लगने वाले 10 रुपये के शुल्क को माफ कर दिया है। इसके अलावा यहां इलाज करवाने वाले मरीजों को 300 रुपये तक तक के सभी उपयोगकर्ता शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। यह फैसला अगले महीने यानि 1 नवंबर से लागू होगा।

Delhi AIIMS

Image Source : FILE
Delhi AIIMS

ओपीडी में स्क्रीनिंग शाम 5 बजे तक चलेगी

एम्स प्रशासन के द्वारा एक नोटिफिकेशन के अनुसार, ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद भी किसी भी मरीज को बिना परामर्श ओपीडी से नहीं भेजा जा सकेगा। दोपहर एक बजे के बाद बारी-बारी से विभिन्न विभागों के रेजिडेंट के साथ स्क्रीनिंग ओपीडी शाम 5 बजे तक चलेगी। 

कर्मचारियों के लिए बनेगी केवल ई-पर्ची

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं संस्थान के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए ईएचएस ओपीडी में अब केवल ई-पर्ची ही बनेगी। इन पर्ची को ओपीडी में बैठे डॉक्टर अपने लॉगिन से ही बना सकेंगे। ऐसे में कर्मचारियों को पर्ची बनाने के लिए परेशान नहीं होना होगा। वहीं, उनका पूरा ब्योरा भी डॉक्टर के एक क्लिक पर होगा। एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि एम्स को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की दिशा में यह एक कदम है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इस कोशिश को अन्य मरीजों की पर्ची पर भी लागू किया जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement