Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली एम्स में 'गंभीर मरीजों' के लिए अब अलग से होगा इलाज, बनाया जा रहा एक नया सेक्शन, जानिए कब होगा तैयार?

दिल्ली एम्स में 'गंभीर मरीजों' के लिए अब अलग से होगा इलाज, बनाया जा रहा एक नया सेक्शन, जानिए कब होगा तैयार?

दिल्ली एम्स में बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। अलग बनाए जा रहे इस सेक्शन में 200 बेड एक्सट्रा लगाए जाएंगे।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 31, 2024 9:23 IST, Updated : Dec 31, 2024 9:26 IST
दिल्ली एम्स अस्पताल
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एम्स अस्पताल

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में देश के कोने-कोने से मरीज इलाज कराने आते हैं। वहीं, अब दिल्ली एम्स में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अलग से इलाज किए जाएगा। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार में सुधार लाने के उद्देश्य से जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के परिसर में एक नया ‘क्रिटिकल केयर’ सेक्शन बनाएगा। संस्थान के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवास ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अगले दो सालों में हो जाएगा तैयार

डॉक्टर श्रीनिवास ने बताया कि नए सेक्शन में 200 अतिरिक्त बिस्तर होंगे, जिससे अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी और इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसे अगले दो सालों में तैयार होने की उम्मीद है। 

दिल्ली एम्स में लगाए गए AI संचालित सीसीटीवी कैमरा

श्रीनिवास ने यह भी बताया कि संस्थान में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘पायलट प्रोजेक्ट’ के तौर पर कुछ प्रमुख बिंदुओं पर कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

कोलकाता कांड के बाद से बढ़ाई गई सिक्योरिटी

उन्होंने कहा कि यह कदम कोलकाता के एक अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की घटना के परिप्रेक्ष्य में उठाया गया है। ऐसे कैमरे चेहरे की पहचान तकनीक के साथ सभी आगंतुकों को पहचानने में सक्षम होंगे।साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों को यह पहचानने में मदद करेंगे कि कौन सा व्यक्ति बार-बार प्रवेश कर रहा है और बाहर निकल रहा है, जिससे उन्हें अनधिकृत व्यक्तियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। 

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement