नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के सिर्फ 613 नए मामले सामने आए हैं और अब दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 11000 से भी नीचे आ गया है। केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में मिलकर काम किया है इसी का असर है कि दिल्ली में संक्रमण काफी हद तक काबू में नजर आ रहा है। सोमवार को दिल्ली में आए 613 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ दिल्ली में कुल एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 10994 दर्ज किया गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के कुल 131219 मामले सामने आए हैं जिनमें 116372 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सोमवार को भी दिल्ली में कोरोना से 1497 लोग ठीक हुए हैं।
कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक कुल 3853 लोगों की जान गई है। हालांकि अब पहले के मुकाबले मौतों में काफी कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 26 लोगों की जान जाने की खबर है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया गया है और अभी तक कुल 958283 टेस्ट हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 11506 टेस्ट हुए हैं और उनमें 613 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पहले के मुकाबले अब टेस्टिंग में काफी कम लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं।