Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: खाने की चीजों में मिलावट पड़ेगी महंगी! हाई कोर्ट ने सभी फूड प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग को लेकर दिए ये निर्देश

दिल्ली: खाने की चीजों में मिलावट पड़ेगी महंगी! हाई कोर्ट ने सभी फूड प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग को लेकर दिए ये निर्देश

दिल्ली में खाने की चीजों में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट ने एफएसएसएआई से राष्ट्रीय राजधानी में सभी फूड प्रोडक्ट्स के नमूने जमा करने और उनकी टेस्टिंग करने के लिए एक प्लान बनाने का निर्देश दिया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 13, 2024 21:09 IST, Updated : Feb 13, 2024 21:09 IST
food products
Image Source : PIXABAY हाई कोर्ट ने फूड प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग के लिए प्लान बनाने का निर्देश दिए

नई दिल्ली: दिल्ली में खाने की चीजों में मिलावट करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से राष्ट्रीय राजधानी में सभी फूड प्रोडक्ट्स के नमूने जमा करने और उनकी टेस्टिंग करने के लिए एक प्लान बनाने का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि खाद्य सुरक्षा पर शीर्ष प्राधिकरण होने के नाते एफएसएसएआई को दिल्ली में खाद्य सुरक्षा का ऑडिट करने की योजना बनानी चाहिए। पीठ ने कहा, 'आप व्यापक सामान्य दिशानिर्देश उपलब्ध करा रहे हैं। इसे (विशिष्ट दिशानिर्देश) कम से कम दिल्ली के लिए तैयार कराएं। हम इसे लागू कराएंगे।'

पीठ ने कहा,'चूंकि, एफएसएसएआई खाद्य सुरक्षा से निपटने वाली सर्वोच्च संस्था है, इसलिए यह कोर्ट उसे दिल्ली में सभी फूड प्रोडक्ट्स के नमूने जमा करने और परीक्षण के लिए एक योजना तैयार करने का निर्देश देती है। इस योजना को रिकॉर्ड पर रखा जाए। हम इसे दिल्ली सरकार द्वारा लागू करवाएंगे।'

कोर्ट का आदेश उस मामले में आया, जिसमें सब्जियों को उगाने के लिए कुछ कीटनाशकों के इस्तेमाल से जुड़ी एक खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 2010 में सुनवाई शुरू की गई थी। मामले में अगली सुनवाई 8 मई को की जाएगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

दुनियाभर के देशों में रेप के कितने मामले? पाकिस्तान का आंकड़ा चौंकाएगा

पश्चिम बंगाल: भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, कलाईकुंडा एयर बेस के पास हादसा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement