Delhi Accident: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक बाथरूम gyeser लीक होने से एक 13 साल की बच्ची की मौत का मामले सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में बाथरूम गीजर से गैस लीक होने की वजह से बच्ची की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के द्वारका इलाके में 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना 31 जनवरी की है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में द्वारका सेक्टर 18a के platinum appartments के एक घर के बाथरूम में लड़की बेहोश हो गई। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। शुरूआती जांच के मुताबिक कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव की वजह से यह गैस inhale करने के कारण मौत हुई है।
बच्ची के परिजनों ने दिल्ली पुलिस को बताया कि घटना के दिन बच्ची नहाने गई थी, लेकिन नहाने के बाद भी वह काफी देर तक नहीं लौटी। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया गया। जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला, तब दरवाज़ा तोड़ा गया। दरवाजा खोलते ही देखा तो बच्ची बेहोश पड़ी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार ने पुलिस को बताया कि बाथरूम में gyeser कुछ वक्त पहले ही लिया था। उसी गीजर में लीकेज की वजह से बच्ची की मौत हुई। पुलिस को शुरुआती जांच में भी ऐसा लग रहा है कि gyeser में शार्ट सर्किट हुआ और उसके बाद लीकेज हुई गैस के कारण बच्ची बाथरूम में ही बेहोश हो गई। फिर जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां उसकी मौत हो गई।