Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: मुंडका इलाके में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, तिहाड़ जेल से हालही में बाहर आया था

दिल्ली: मुंडका इलाके में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, तिहाड़ जेल से हालही में बाहर आया था

दिल्ली में एक शख्स की गोली मारकर हत्या हुई है और उस पर बदमाशों ने करीब 6 राउंड फायरिंग की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 10, 2024 8:34 IST, Updated : Nov 10, 2024 8:52 IST
Delhi
Image Source : INDIA TV दिल्ली में गोली मारकर एक शख्स की हत्या

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की आवाज से कांप उठी है। बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बदमाशों ने शख्स पर करीब 6 राउंड फायर किए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार भी हो गए। मृतक की पहचान अमित नाम के शख्स के तौर पर हुई है। अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था और अभी हाल ही में जेल से बाहर आया था। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि ये गैंगवार है या निजी दुश्मनी है।

वेलकम इलाके में भी फायरिंग हुई थी

हालही में खबर सामने आई थी कि दिल्ली के वेलकम इलाके में भी बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और एक अन्य घायल है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद 3 नाबालिग बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के हमले में जिस शख्स की मौत हुई, उसकी पहचान नदीम के रूप में हुई है। वहीं शहनवाज नाम का एक अन्य शख्स घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, इन्ही बदमाशों ने एक अन्य घटना को भी अंजाम दिया। इन बदमाशों ने ज्योतिनगर इलाके में स्थित न्यू करदमपुरी की गली नंबर 5 में हवा में फायरिंग की और मौके से भाग गए। घटनास्थल से 7 खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों नाबालिग बदमाशों को पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इन तीनों आरोपियों में से एक आरोपी ने नदीम से 10 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे और नदीम आरोपी पर ब्याज देने का दबाव बना रहा था और इसी के चलते तीनों ने नदीम की हत्या कर दी। इन्हीं तीनों नाबालिग लड़कों ने ज्योतिनगर इलाके में भी एक शख्स के घर के बाहर गोली चलाई थी। लड़कों के पास से 3 देशी कट्टे बरामद हुए हैं और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail