Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: अवैध रूप से बांग्लादेश से आए 5 अप्रवासी पकड़े गए, उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास का मामला

दिल्ली: अवैध रूप से बांग्लादेश से आए 5 अप्रवासी पकड़े गए, उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास का मामला

बांग्लादेश से आए 5 अवैध अप्रवासी उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास पकड़े गए हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि ये अवैध रूप से बांग्लादेश आए थे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 04, 2025 11:22 IST, Updated : Jan 04, 2025 11:49 IST
immigrants from Bangladesh
Image Source : REPRESENTATIVE PIC अवैध रूप से बांग्लादेश से आए 5 अप्रवासी पकड़े गए

नई दिल्ली: उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास बांग्लादेश से आए 5 अवैध अप्रवासी पकड़े गए हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि ये अवैध रूप से बांग्लादेश आए थे। उनके मोबाइल फोन की जांच करने पर बांग्लादेश की नागरिकता और मोबाइल नंबर की पुष्टि हुई। सभी अवैध अप्रवासियों को एफआरआरओ, आरके पुरम के कार्यालय में पेश किया गया और आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद, उन्हें इंद्रलोक स्थित केंद्र में हिरासत में लिया गया है।

बांग्लादेशी घुसपैठियों से भारत के दुश्मन आतंकी संघ हाथ मिलाने के फिराक में

इससे पहले खबर सामने आई थी कि देश में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों से भारत के दुश्मन आतंकी संघ हाथ मिलाने के फिराक में हैं। महाराष्ट्र ATS ने राज्य में सरकारी और निजी कंपनियों  ख़ास कर डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों को सावधानी बरतने को कहा है। महाराष्ट्र ATS हाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ़्तारी के बाद घुसपैठ के पैटर्न को एनालाइज करने में जुटी है। महाराष्ट्र ATS ने नयी रणनीति अपना कर घुसपैठियों का भारत में रहना मुश्किल कर दिया है।

अब तक माना जाता था कि बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारे देश के उन संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे है जिस पर भारतवासियों का हक़ है।  इस वजह से इन घुसपैठियों को वापस खदेड़ने की कार्रवाई तो होती थी लेकिन इतने बड़े पैमाने पर और इतनी संजीदगी से नहीं। लेकिन बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई चरम पर है। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के कई सदस्यों को जेल से रिहा कर दिया गया था। ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि बांग्लादेश की जेलों से रिहा आतंकी संगठन के लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से साथ हाथ मिलाकर भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों का इस्तेमाल कर हिंदुस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दें।

दक्षिण एशिया आतंकवाद पोर्टल (SATP ) के अनुसार, बांग्लादेश में वर्तमान में पांच आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं: हिज्ब-उत-तहरीर, हिज्ब-उत-तवहीद, अल्लाह'र दल, और अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS )। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक  बांग्लादेश में कम से कम नौ आतंकवादी संगठन प्रतिबंधित हैं, जिनमें अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT ) भी शामिल है। ABT  के सदस्यों को 2018 में पुणे में संवेदनशील डिफेन्स एस्टेब्लिशमेंट्स  पर काम करते समय महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मामला बाद में एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया जिसने हाल ही में ABT  से जुड़े पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement