Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: ITO बिल्डिंग में लगी आग पर दमकल की 21 गाड़ियों ने पाया काबू, 1 शख्स की मौत

दिल्ली: ITO बिल्डिंग में लगी आग पर दमकल की 21 गाड़ियों ने पाया काबू, 1 शख्स की मौत

दिल्ली में आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिस में आग लग गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं, मौके पर 21 दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया।

Reported By : Abhay Parashar Written By : Shailendra Tiwari Published : May 14, 2024 18:39 IST, Updated : May 14, 2024 18:39 IST
ITO बिल्डिंग में लगी आग
Image Source : INDIA TV ITO बिल्डिंग में लगी आग

दिल्ली: दिल्ली के ITO स्थित सीआर बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बिल्डिंग में अफरा-तफरी को माहौल बन गया। लोग बिल्डिंग से जान बचाकर भागने लगे। आग को बुझाने के लिए दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर अब काबू पा लिया गया है। वहीं, इस दौरान एक शख्स के मरने की भी खबर आ रही है। ये ऑफिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बताया जा रहा है।

7 लोगों की बचाई जान

पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अग्निशमन विभाग और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। आज आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए फायर डिपार्टमेंट और पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इस बिल्डिंग से बचाव कार्य के दौरान 7 लोगों को बचाया गया है।

एक की हुई मौत

पुलिस ने आगे कहा कि वहीं, बचाव कार्य के दौरान एक 46 वर्षीय पुरुष को बेहोश पाया गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शख्स की पहचान ऑफिस सुप्रीटेंडेंट के रूप में की गई है। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग क्यों लगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग गई होगी।

ये भी पढ़ें:

AAP ने माना स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी, केजरीवाल करेंगे कड़ी कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement