Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: फर्जी कागजात के आधार पर वोटर ID कार्ड बनवाने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, ERO की शिकायत के बाद केस दर्ज

दिल्ली: फर्जी कागजात के आधार पर वोटर ID कार्ड बनवाने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, ERO की शिकायत के बाद केस दर्ज

फर्जी कागजात के आधार पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 771/24 दर्ज कर जांच शुरू की है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 12, 2025 11:33 IST, Updated : Jan 12, 2025 12:25 IST
Arrest
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: फर्जी कागजात के आधार पर वोटर आईडी कार्ड बनवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत की जांच में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 30 दिसंबर 2024 को प्रकाश में आया, जिसके बाद निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ईआरओ), विधानसभा क्षेत्र-09 (किरारी) ने प्रेम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पांच लोगों ने नए वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिनमें से कुछ के दस्तावेज फर्जी पाए गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 771/24 दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की। जांच में पाया गया कि जुबैर, जो रमेश एन्क्लेव का रहने वाला है, ने अपने आधार कार्ड का उपयोग कर नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने की कोशिश की। हालांकि, उसके आधार कार्ड में आवासीय पते के साथ छेड़छाड़ की गई थी। यह भी पता चला कि जुबैर ने अपने मूल दस्तावेज नादिम को सौंपे थे, जिसने आधार कार्ड के पते में बदलाव किया। पुलिस ने जुबैर और नदीम को गिरफ्तार किया है। जुबैर कैब ड्राइवर है, जबकि नदीम अंसारी जन सेवा केंद्र का मालिक है। पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।

दरअसल जांच के दौरान पता चला कि 3 कथित व्यक्तियों के फॉर्म असली हैं। आगे की जांच के दौरान, जुबेर निवासी रमेश एन्क्लेव, दिल्ली का आवेदन फर्जी पाया गया। यह पता चला कि फॉर्म भरते समय आधार कार्ड में आवासीय पते से छेड़छाड़ की गई थी, हालांकि आधार संख्या को वास्तविक के रूप में सत्यापित किया गया था।

जुबैर एक कैब ड्राइवर है और उसकी उम्र 35 साल है। उसके पास यूपी के पते पर आधार है।  उसने दिल्ली में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए वोटर आईडी अप्लाई करवाया था। नदीम दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित अंसारी जन सेवा केंद्र का मालिक है और 30 साल का है। वह मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement