
नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक 18 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है। ये घटना शिव विहार के गली नंबर 8 में घटी है। युवक पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च को लगभग 11 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। पुलिस की टीम फौरन शिव विहार की गली नंबर 8 के पास मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल के एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है। घायल को पीसीआर द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध और एफएसएल टीमों को बुलाया गया। आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।
मंगोलपुरी में भी युवक की चाकू मारकर हुई थी हत्या
इससे पहले दिल्ली के मंगलोपुरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था। गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए थे। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
दरअसल अज्ञात बदमाशों ने धारदार-हथियार से युवक पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। वहीं, परिजन युवक को आनन फानन में अस्पताल लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतर आए और वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से ठप कर दिया। इस बीच तनाव के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।