Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दीप सिद्धू, इकबाल सिंह को लालकिले लाया गया, पुलिस ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन

दीप सिद्धू, इकबाल सिंह को लालकिले लाया गया, पुलिस ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन

लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम लाल किला पहुंच गई है। लाल किले पर 26 जनवरी की हिंसा का रिक्रिएशन कराया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 13, 2021 15:13 IST
दीप सिद्धू, इकबाल सिंह को लेकर लालकिले पहुंची क्राइम ब्रांच, क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है पुलिस
Image Source : ANI/TWITTER दीप सिद्धू, इकबाल सिंह को लेकर लालकिले पहुंची क्राइम ब्रांच, क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है पुलिस

नई दिल्ली: 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन में आ गई है।लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम लाल किला पहुंची और 26 जनवरी की हिंसा का क्राइम सीन रिक्रिएट किया। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने उस रूट पर रिक्रिएशन किया जिस रुट से भीड़ लालकिले पहुंची थी। इन दोनों को पहले यमुना पार के इलाकों, शास्त्री पार्क और शाहदरा इलाकों में ले जाया गया जहां 26 जनवरी के दंगों के बाद इनके छुपने की संभावना है। इसके बाद यहां दोनों को लाल किला लाया गया है। दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी को लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था। दीप सिद्धू पर एक लाख का जबकि इकबाल सिंह पर 50 हजार का इनाम था। 

पढ़ें:- लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

दीप सिद्धू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका कोई ‘‘बुरा इरादा’’ नहीं था और जैसे सभी वहां जा रहे थे तो वह भी चला गया था। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उसे लालकिला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था जो ऐतिहासिक लालकिले में हुई हिंसा और अराजकता से जुड़े मामले की जांच कर रही है। 

एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत के पहले दिन पूछताछ इस पर केंद्रित रही कि वह कैसे लालकिला पहुंचा और वहां उस दिन उसने क्या किया। सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था। अभिनेता-कार्यकर्ता ने दावा किया कि जब वह 26 जनवरी को जगा तो उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लालकिले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और संदेश थे ,तो वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया।

उसने कहा कि वह पूर्वान्ह्र 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और एक बजे लाल किला पहुंचा। उसने कहा कि हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया। अधिकारी के अनुसार जब उससे लालकिले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि उसने भीड़ को नहीं उकसाया। 

इनपुट-भाषा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement