Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार ने कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत CCTV कैमरा लगाने को कहा

दिल्ली सरकार ने कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत CCTV कैमरा लगाने को कहा

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राजधानी में कोरोना के डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 26, 2020 23:54 IST
Dedicated COVID hospitals in Delhi to have CCTVs in all wards; permit one attendant- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Dedicated COVID hospitals in Delhi to have CCTVs in all wards; permit one attendant

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत राजधानी में कोरोना के डेडिकेटेड अस्पतालों के वार्ड में तुरंत सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार के पार हा चुका है। 

शुक्रवार (26 जून) की शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3460 नए मरीज सामने आए जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,240 हो गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज रिकवर भी हो रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2326 मरीज ठीक हुए जिनको मिलाकर अब तक कुल 47091 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 63 मरीजों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में कुल 27,657 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 21,144 टेस्ट किए गए जो एक दिन में अब तक सबसे ज़्यादा हैं। अब तक कुल 4,59,156 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा होम क्वारनटीन कोरोना मरीजों की संख्या 16249 है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement