Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मैं भी आपका ही था हिस्सा... ऐसा मत सोचिए, कुछ महसूस नहीं हो रहा,' ओल्ड राजेंद्र नगर में नाराज छात्रों से DCP की भावुक अपील

'मैं भी आपका ही था हिस्सा... ऐसा मत सोचिए, कुछ महसूस नहीं हो रहा,' ओल्ड राजेंद्र नगर में नाराज छात्रों से DCP की भावुक अपील

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद कोचिंग के बाहर गुस्साए छात्र विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: July 28, 2024 16:17 IST
डीसीपी सचिन शर्मा ने छात्रों से की भावुक अपील- India TV Hindi
Image Source : ANI डीसीपी सचिन शर्मा ने छात्रों से की भावुक अपील

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार शाम बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में रविवार को नाराज छात्र प्रदर्शन पर उतर आए। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी सचिन शर्मा ने जलभराव के कारण 3 अभ्यर्थियों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूएसपीसी छात्रों से भावुक अपील की है। 

हम कुछ क्यों छिपाएंगे?

डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा, 'मैं भी भी आप लोगों की तरह ही भावनाएं महसूस कर रहा हूं। मैं भी आपका ही हिस्सा था। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोग की जान चली गई है। हम कुछ क्यों छिपाएंगे?' साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा, 'हम कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा, वह सब करेंगे। मामले की जांच जारी है।'

मैं भी आपका ही हिस्सा था- DCP सचिन शर्मा

पुलिस अधिकारी सचिन शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे यह न सोचें कि पुलिस की वर्दी पहनने के कारण उन्हें कुछ महसूस नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं आपका ही हिस्सा था। मैं पूरी तरह समझ सकता हूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि मैं भी उसी दौर से गुजर रहा हूं। ऐसा मत सोचिए कि मैंने वर्दी पहन रखी है, इसलिए मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा है... मैं बहुत कुछ महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको भी जल्द ही ये जिम्मेदारियां मिलेंगी।'

तेलंगाना, केरल और  UP के रहने वाले थे छात्र

बता दें कि शनिवार शाम दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 छात्रों के बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई। इसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने घटना के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जो भी इस पूरे मामले में आरोपी होगा। उसे सख्त से सख्त कानूनी सजा दी जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement