Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी कोरोना पॉजिटिव, 2-3 दिन से चल रहे थे बीमार

दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी कोरोना पॉजिटिव, 2-3 दिन से चल रहे थे बीमार

कोरोना वायरस तेजी से पुलिस महकमे को अपना निशाना बना रहा है। आज दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : May 27, 2020 22:31 IST
Delhi Police- India TV Hindi
Image Source : FILE Delhi Police

कोरोना वायरस तेजी से पुलिस महकमे को अपना निशाना बना रहा है। आज दिल्ली पुलिस के नार्थ डीसीपी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि नार्थ डीसीपी 2 से 3 दिनों से बीमार चल रही थीं। इन्हें बुखार आ रहा था। इसके बाद इनका कोरोना टेस्ट कराया गया। आज रिपोर्ट आने पर उनके कोरोना टेस्ट की पुष्टि हो गई है। डीसीपी को फिलहाल होम क्वारन्टीन में रखा गया था। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई। बुधवार को यहां 792 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जो दिल्ली के भीतर एक दिन में पॉजिटिव पाए गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 22 मई को सबसे ज्यादा 660 नए मामले सामने आए थे। यह पहली बार है जब दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

इन 792 नए मामलों के सामने आने से ही यहां कुल मामलों की संख्या 15257 हो गई। यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मीडिया बुलेटिन जारी करके दी गई। मीडिया बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में बुधवार को कुल 310 लोग कोरोना वायरस के मुक्त हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही केंद्रशासित राज्य में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 7264 हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement