
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है और तीखी बयानबाजी जारी है। शनिवार को मुस्तफाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबकी लगवाई। इस कटआउट को भी एम्स में भर्ती कराना पड़ा। शाह ने आगे कहा, हरियाणा वालों ने यमुना में कोई जहर नहीं मिलाया बल्कि केजरीवाल ने प्रदूषण मिलाया है। भाजपा की सरकार आएगी तो हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
दिल्ली में 3 जी सरकार चल रही
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चुनावी रैली में भ्रष्टाचार पर शाह ने कहा- दिल्ली में हजारों-करोड़ का घोटाला हुआ, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये का शराब नीति घोटाला, 28 हजार करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला, 4500 करोड़ रुपये का राशन वितरण का घोटाला, 1300 करोड़ रुपए का क्लास रूम के साथ ही कई घोटाले हुए हैं। इसीलिए कहता हूं कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। पहले G से घोटाले वाली सरकार है। दूसरे G से घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, तीसरे G से घपले वाली सरकार है।
शीशमहल चूर चूर हो जाएगा
अब 8 फरवरी को ये सरकार बदलने वाली है और आने वाली भाजपा की सरकार दिल्ली में बसे सारे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चुन-चुन कर बाहर निकालेगी। शाह ने लोगों से पूछा आपका मकान 50 हजार गज का है क्या? अंदर डिजाइनर मार्बल लगें हैं क्या, ऑटोमैटिक गेट लगे हैं क्या, 15 करोड़ का प्यूरिफायर लगा है क्या। ये सुविधाएं केजरीवाल ने ली हैं। उन्होंने 51 करोड़ रुपए का घर अपने लिए बनवाया। केजरीवाल कहते थे कि गाड़ी-बंगला-सिक्योरिटी नहीं लेंगे लेकिन इन्होंने 51 करोड़ रुपये का अपना शीशमहल बनवाया। अब वोटिंग बटन इतनी जोर से दबाइए कि ये शीशमहल चूर चूर हो जाए।
बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे।