Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुआ अपराध, 16.8% की आई कमी

दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुआ अपराध, 16.8% की आई कमी

राय ने बताया कि 2020 तक प्रकाशित हुईं रिपोर्ट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया ‘‘प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्ष 2020 में अपराध की घटनाओं में 2019 की तुलना में 16.8% की कमी आई।’’ 

Written by: Bhasha
Published : December 01, 2021 19:08 IST
दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुआ अपराध, 16.8% की आई कमी
Image Source : INDIA TV दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुआ अपराध, 16.8% की आई कमी

Highlights

  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा दिया जवाब
  • दिल्ली में 2019 के मुकाबले 2020 में 19.8 फीसदी कम हुआ अपराध
  • दिल्ली पुलिस ने अपराध रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में साल 2020 में अपराध की घटनाओं में 2019 की तुलना में 16.8 फीसदी की कमी आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिले अपराध के आंकड़ों का मिलान करता है। इन्हें ‘‘भारत में अपराध’’ शीर्षक से प्रकाशित किया जाता है। 

राय ने बताया कि 2020 तक प्रकाशित हुईं रिपोर्ट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया ‘‘प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्ष 2020 में अपराध की घटनाओं में 2019 की तुलना में 16.8% की कमी आई।’’ 

राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। इनमें अपराध की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करना, पुलिस की तैनाती, चौकी स्थापना, गश्त, पीसीआर वैन और आपात प्रतिक्रिया वाहनों की तैनाती आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान, निगरानी तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए भी कदम उठाए गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement