Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR के निवासियों में ‘Covid-19 का प्रसार’ पिछले 15 दिन में 500% बढ़ा: सर्वे

दिल्ली-NCR के निवासियों में ‘Covid-19 का प्रसार’ पिछले 15 दिन में 500% बढ़ा: सर्वे

दिल्ली और एनसीआर के कम से कम 19 प्रतिशत लोगों ने सर्वेक्षण में बताया कि उनके करीबी नेटवर्क के एक या एक से अधिक व्यक्ति पिछले 15 दिन में संक्रमण की चपेट में आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 17, 2022 19:50 IST
Covid Test
Image Source : PTI (FILE PHOTO) Covid Test

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में अपने करीबी सोशल नेटवर्क में किसी को कोविड होने की सूचना देने वाले लोगों की संख्या में पिछले 15 दिनों में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। दिल्ली और एनसीआर के कम से कम 19 प्रतिशत लोगों ने सर्वेक्षण में बताया कि उनके करीबी नेटवर्क के एक या एक से अधिक व्यक्ति पिछले 15 दिन में संक्रमण की चपेट में आए हैं।

यह सर्वेक्षण ‘लोकलसर्किल्स’ नामक कंपनी ने कराया है और इसमें सामने आया कि ‘कोविड नेटवर्क प्रिवलेंस’ पिछले 15 दिन में 500 प्रतिशत तक बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि सर्वेक्षण में दिल्ली और एनसीआर के सभी जिलों के 11,743 लोगों से पूछताछ की गई। इसमें लोगों से पूछा गया,‘‘आपके करीबी सोशल नेटवर्क (परिवार,मित्र,पड़ोसी,सहकर्मी) में बच्चों समेत कितने लोग हैं, जिन्हें पिछले 15 दिन में कोविड हुआ है?’’ उत्तर देने वालों में से करीब 70 प्रतिशत ने कहा,‘‘ पिछले 15 दिन में कोई भी नहीं’’,11 प्रतिशत लोगों ने कहा ‘‘एक या दो’’,आठ प्रतिशत लोगों ने कहा,‘‘तीन से पांच’,’ वहीं 11प्रतिशत अन्य लोगों ने कहा ‘‘नहीं बता सकते।’’

दो अप्रैल को भी कंपनी ने यही प्रश्न पूछे थे और पाया था कि केवल तीन प्रतिशत लोगों के करीबी नेटवर्क में कोई न कोई पिछले 15 दिन में संक्रमित हुआ है। गौरतलब है कि सर्वेक्षण के ये परिणाम ऐसे वक्त में सामने आए हैं, जब दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement