Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में तीन और मरीजों की मौत, सामने आए Coronavirus के 141 नए मामले

दिल्ली में तीन और मरीजों की मौत, सामने आए Coronavirus के 141 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई और कोव्ड-19 के 141 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने बताया कि नौ फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 12, 2021 19:53 IST
COVID-19 in Delhi: 141 fresh cases; positivity rate 0.22 pc- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई और कोव्ड-19 के 141 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने बताया कि नौ फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत रही। बता दें कि दिल्ली में गत नौ महीने में पहली बार 27 जनवरी को एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 96 नए मामले आए थे और उस महीने पहली बार नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही। 

आंकड़ों के मुताबिक दो, पांच और सात फरवरी को दो-दो मरीजों की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि गत दिन कुल 63,022 नमूनों की जांच की गई जिनमें 141 संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 6,36,670 हो गई है जिनमें से 10,889 लोगों की जान गई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को 1053 मरीज उपचाराधीन थे जबकि एक दिन पहले यह संख्या 1051 थी।

वहीं देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.35 लाख रह गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का महज 1.25 फीसदी है, जबकि पिछले 24 घंटे में केवल एक राज्य में संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की इस माहामारी से मौत नहीं हुई है । 13 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में एक से पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में तेजी से कमी आई है जो अब 1.35 लाख रह गई है जो कुल संक्रमण का 1.25 फीसदी है। इसने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह में रोजाना संक्रमण की संख्या में लगातार कमी आ रही है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में केवल एक राज्य में एक हजार से अधिक संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं । मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में 18 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक से पांच व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हुई है।’’ 

इसने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 9,309 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,80,603 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में 15,858 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,05,89,230 हो गयी है। संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.32 प्रतिशत हो गई है। 

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 75,05,010 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें 58,14,976 लोग स्वास्थ्यकर्मी हैं जबकि 16,90,034 व्यक्ति अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ता हैं। इसने कहा कि भारत सबसे कम समय में 70 लाख टीकाकरण करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 75.86 फीसदी मौत छह राज्यों में हुई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 25 लोगों की जबकि केरल में 16 लोगों की मौत हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement