नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 36 और लोग संक्रमण की चपेट में आए। शहर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही। शहर में पिछले माह कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। इनमें एक-एक मौत 7, 16 और 17 सितंबर को जबकि दो लोगों की मौत 28 सितंबर को हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर में अभी तक संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।
इससे पहले दो और 10 अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की शुरुआत से अभी तक कुल 25,090 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है। सोमवार को शहर में 15 नये मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.03 प्रतिशत रही थी। शहर में मंगलवार तक कुल 14,39,441 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 14.14 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली के साथ साथ देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है जो अच्छी खबर है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,058 नए केस सामने आए हैं और 164 लोगों की मौत हुई है। ये 231 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट भी वर्तमान में 98.14 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 से सबसे ऊंची बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 19,470 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,34,58,801 हो गई है।
भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,83,118 है जो कि पिछले 227 दिनों में सबसे कम है। साप्ताहिक संक्रमण की दर 1.36% है जो कि पिछले 116 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक संक्रमण की दर 1.11% है जो कि पिछले 50 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 87,41,160 वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक कुल 98,67,69,411 वैक्सीनेशन हो चुका है।