नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 20 और मरीज मिले तथा एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले चार दिन से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी। एक दिन पहले 51,387 नमूनों की जांच की गई, जो अपेक्षाकृत रूप से कम संख्या है। यह कम संख्या में मरीज मिलने की वजह हो सकता है।
नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,736 हो गई है जबकि 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में मृतक संख्या 25,081 हो गई है। इस महीने में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 28 लोगों की मौत हुई है। 31 जुलाई को मृतक संख्या 25,053 थी। रविवार को दिल्ली में 31 मरीज मिले थे और किसी संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई थी। रविवार को भी संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने रविवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,100 लोगों का चालान किया। दिल्ली पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 1,225 चालान काटे गए जिनमें से 76 चालान सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर, आठ चालान सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर और 41 चालान सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व पान-गुटका-तंबाकू खाने पर काटे गए।
आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,38,721 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर अभियोजित किया गया है। इसी अवधि के दौरान पुलिस ने 28,734 लोगों को सामाजिक दूरी का नियम उल्लंघन करने पर, 1,463 लोगों को सार्वजिक सभा या समागम करने पर,1482 लोगों को थूकने पर और 1509 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, पान-गुटका और तंबाकू खाने पर दंडित किया गया। आंकड़ों के मुताबिक 19 अप्रैल से 29 अगस्त के बीच कुल 2,71,909 चालान काटे गए है।
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को