Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए Covid​​-19 के 141 नए मामले, संक्रमण दर 0.36 फीसदी

दिल्ली में सामने आए Covid​​-19 के 141 नए मामले, संक्रमण दर 0.36 फीसदी

दिल्ली में सोमवार को कोविड​​-19 के 141 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं, जब​​कि संक्रमण दर 0.36 फीसदी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 39,065 जांच के बाद ये 141 मामले सामने आए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 15, 2021 22:24 IST
COVID-19: Delhi reports 141 new cases, positivity rate 0.36 pc
Image Source : PTI दिल्ली में सोमवार को कोविड​​-19 के 141 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड​​-19 के 141 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं, जब​​कि संक्रमण दर 0.36 फीसदी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 39,065 जांच के बाद ये 141 मामले सामने आए। अधिकारियों ने कहा कि शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,37,087 तक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत रही। शनिवार को भी कोविड-19 से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई, फरवरी में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दिनभर में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। 

Related Stories

बता दें कि लगभग नौ महीने के बाद, नौ फरवरी को, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई। दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के सिर्फ 96 मामले सामने आए थे, जो पिछले नौ महीनों में सबसे कम है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 150 नए मामले आए थे और दो मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत थी। बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,036 हो गई।

वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई। इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है। 

अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 14 फरवरी तक 20,67,16,634 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 4,86,122 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया था। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 90 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 40, केरल के 15, तमिलनाडु के छह और मध्य प्रदेश के पांच लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,55,732 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,529, तमिलनाडु के 12,419, कर्नाटक के 12,265, दिल्ली के 10,891, पश्चिम बंगाल के 10,232, उत्तर प्रदेश के 8,702 और आंध्र प्रदेश के 7,162 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement