Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 4,006 नए मामले, 86 मरीजों की मौत

दिल्ली में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 4,006 नए मामले, 86 मरीजों की मौत

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 86 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 4,006 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 01, 2020 21:50 IST
COVID-19: Delhi records 4,006 cases; 86 fatalities take toll to 9,260- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस से 86 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 86 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के 4,006 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है। 

Related Stories

बुलेटिन में कहा गया कि अभी दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,769 है। इसके अनुसार नए मामलों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,74,380 हो गई है। वहीं पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 की संक्रमण दर में गिरावट आने के बाद अब ऐसी संभावना नहीं है कि दिल्ली सरकार रात का कर्फ्यू लगाएगी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि दिल्ली में संक्रमण दर में नवंबर की शुरुआत के बाद से करीब 55 फीसद की गिरावट आयी है तथा अगले दो सप्ताहों में इसमें और कमी आएगी। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में संक्रमण दर सात नवंबर के 15.26 फीसद से घटकर 7.35 फीसद पर आ गयी है । कल दिल्ली में 3,726 नये मामले आये और संक्रमण दर 7.35 फीसद रही।’’ 

पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने उच्च न्यायालय में कहा था कि वह तीन से चार दिनों में यह तय करेगी कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार को थामने के लिए रात का कर्फ्यू लगाया जाए या नहीं। सरकार के सूत्र ने कहा, ‘‘कर्फ्यू लगाने के बारे में सरकार द्वारा निर्णय लिये जाने का संबंध संक्रमण दर से है। चूंकि संक्रमण दर में काफी गिरावट आयी है यानी संक्रमण कम हो रहा है , ऐसे में ऐसी संभावना कम है कि सरकार रात के कर्फ्यू का पक्ष लेगी।’’ 

गृह मंत्रालय ने 25 नवंबर को जारी अपने दिशानिर्देशों में का था कि राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश अपने आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम के लिए रात के कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकती हैं। वैसे जब जैन से दिल्ली में रात के कर्फ्यू की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘‘हम नजर रख रहे हैं कि क्या कदम उठाया जाना है। हम देखेंगे कि यह (संक्रमण दर) गिरती है या पलटती है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement