Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले आए, 48 और मरीजों की मौत

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले आए, 48 और मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (11 अप्रैल, 2021) को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 11, 2021 20:22 IST
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले आए, 48 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले आए, 48 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (11 अप्रैल, 2021) को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि 48 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,283 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि कल रिकॉर्ड स्तर पर 1.14 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत रही। 

दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा 8,593 दैनिक मामले पिछले साल 11 नवंबर को सामने आए थे और 19 नवंबर को संक्रमण की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी। मौत के संबंध में एक दिन में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 7,897 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर 10.21 प्रतिशत रही। इस साल पहली बार संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। 

पिछले साल मध्य नवंबर में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से भी ज्यादा दर्ज की गई थी। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 8,521 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हो गई थी। इस साल यह पहला मौका था जब शहर में 8,000 से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। शहर में अब तक संक्रमण के 7,25,197 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6.79 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां 34,341 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्र की संख्या बढ़कर 5,705 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बुधवार को कहा था कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि की गति के मद्देनजर पिछले साल नवंबर में आए एक दिन के सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड भी पीछे छूट सकता है। रविवार को उन्होंने संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement