Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना से मौत के मामलों में दिल्ली सभी मेट्रो शहरों से पीछे

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, कोरोना से मौत के मामलों में दिल्ली सभी मेट्रो शहरों से पीछे

दिल्ली सरकार का दावा है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद दिल्ली में मृत्यु दर नियंत्रित है।

Reported by: IANS
Published : November 05, 2020 21:52 IST
Satyendar Jain, Satyendar Jain Delhi Coronavirus, Satyendar Jain on Coronavirus, Coronavirus Delhi
Image Source : PTI FILE दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में सभी मेट्रो शहरों में भी दिल्ली सबसे पीछे है।

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का दावा है कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बावजूद दिल्ली में मृत्यु दर नियंत्रित है। कोरोना वायरस से बड़े शहरों में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर हुई मौतों के मामले में दिल्ली 17वें स्थान पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के मामले में सभी मेट्रो शहरों में भी दिल्ली सबसे पीछे है। दिल्ली में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मुंबई, चेन्नई, कोलकत्ता और बेंगलुरू से कम मौत हुई हैं।’

‘दिल्ली में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 338 मरीजों की मौत हुई’

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी जिलों के डीएम समेत स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को एहतियातन सरकारी अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाने संबंधी निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण सभी मेट्रो शहरों के मुकाबले सबसे कम मौत दिल्ली में हुई हैं। मुंबई में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 831, चेन्नई में 518, कोलकत्ता में 503, बेंगलूरू में 408 मरीजों की मौत हुई हैं। जबकि दिल्ली में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 338 मरीजों की मौत हुई हैं।’

‘दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 48.8 लाख लोगों की जांच हुई’
कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की जांच बड़े स्तर पर की गई। दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 48.8 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। दिल्ली के अस्पातलों में बेड़ों की क्षमता बढ़ाई गई। साथ ही मरीजों के लिए ICU और ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए। सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए कोरोना वायरस के मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई और प्लाज्मा थेरेपी की गई। कोरोना वायरस के लक्षणों और जांच को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। बड़े स्तर पर कोरोना जांच कराने के लिए जागरुकता अभियान दिल्ली के भीतर चलाए गए।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement