Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: हर मिनट आ रहे हैं 2-3 नए कोरोना वायरस केस, कुल मामले 70 हजार के पार

दिल्ली: हर मिनट आ रहे हैं 2-3 नए कोरोना वायरस केस, कुल मामले 70 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हज़ार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 3788 नए मामले आए हैं यानी हर मिनट 2-3 नए केस आ रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे में 64 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे 2 से 3 लोग कोरोना वायरस की वजह से मर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 24, 2020 18:38 IST
COVID-19 cases breach 70,000-mark in Delhi with 3,788 new cases in the last 24 hours. Death toll at
Image Source : AP COVID-19 cases breach 70,000-mark in Delhi with 3,788 new cases in the last 24 hours. Death toll at 2,365

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हज़ार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 3788 नए मामले आए हैं यानी हर मिनट 2-3 नए केस आ रहे हैं।  दिल्ली में 24 घंटे में 64 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे 2 से 3 लोग कोरोना वायरस की वजह से मर रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 2365 लोगों की मौत हो चुकी है। 19059 टेस्ट में 3788 लोग पॉजिटिव पाए गए है। यानी तकरीबन 20% लोग पॉजिटिव पाए गए है।

दिल्ली में हालांकि 24 घंटे के अंदर 2124 लोग ठीक भी हुए हैं और अबतक ठीक हो चुके लोगों का कुल आंकड़ा 41437 है।  दिल्ली के कुल 70390 कोरोना वायरस मामलों में 26588 एक्टिव केस है। दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 19059 टेस्ट हुए है और अबतक कुल 420707 टेस्ट हो चुके है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे कोविड-19 मरीजों के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए सरकारी केन्द्र आने की अनिवार्यता खत्म करने की ‘‘हाथ जोड़कर’’ अपील की है। सिसोदिया में बढ़ते मामलों के मद्देनजर नई व्यस्था से सरकारी केन्द्रों पर दबाव बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस व्यवस्था को खत्म नहीं किया गया तो आने वाले कुछ दिनों में शहर में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। 

सिसोदिया ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में दो मॉडल हैं, पहला शाह मॉडल जिसके तहत कोविड-19 मरीजों का कोविड स्वास्थ्य केन्द्र आना अनिवार्य है। दूसरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मॉडल जिसके तहत जिला प्रशासन की एक चिकित्सीय टीम मरीजों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का मूल्यांकन करती है। उन्होंने बुधवार कहा कि यह अमित शाह मॉडल और केजरीवाल मॉडल की लड़ाई नहीं है। हमें वह व्यवस्था लागू करनी चाहिए जिसमें लोगों को परेशानी ना हो । उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर खुद नजर रख रहे हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं केन्द्रीय गृह मंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि नई व्यवस्था को खत्म किया जाए क्योंकि इससे लोगों को बहुत परेशानियां हो रही है।’’ सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने उप राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल को भी इस संबंध में मंगलवार को पत्र लिखा था लेकिन एलजी कार्यालय से आप सरकार को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए कोविड-19 मरीजों को बसों में कोविड स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा है। 

सिसोदिया ने कहा, ‘‘एक तरह वे (जिला प्रशासन) व्यापक स्तर पर जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर,वे चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कोविड स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रहे हैं।’’ बैजल ने पिछले सप्ताह एक आदेश जारी करते हुए चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए कोविड-19 मरीजों का कोविड स्वास्थ्य केन्द्र जाना अनिवार्य कर दिया था ताकि यह निश्चित किया जा सके कि संक्रमित पृथक-वास में रह सकता है या उसे अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता है। 

सिसोदिया ने कहा कि यह देश के गृह मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह मामले में हस्तक्षेप करें और उप राज्यपाल से नई व्यवस्था खत्म करने और पुरानी व्यवस्था लागू करने को कहें, जिसके तहत मरीज के चिकित्सकीय मूल्यांकन के लिए जिला प्रशासन का एक दल उसके घर जाता था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement