Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के 76 नए मामले, एक मरीज की मौत, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

दिल्ली में कोरोना के 76 नए मामले, एक मरीज की मौत, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही यहां इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,030 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 10, 2021 21:10 IST
Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले आए हैं।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही यहां इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,030 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को वायरस के संक्रमण से एक मरीज की जान भी गई है। इसके साथ ही कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,012 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 81 लोगों ने बीमारी को मात दी। अभी तक दिल्ली में कुल 14,09,226 लोग वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.09 पर्सेंट हुआ

आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को बीते 24 घंटों में कुल 81,451 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई और पॉजिटिविटी रेट 0.09 पर्सेंट रहा। अभी तक दिल्ली में कुल 2,22,27,364 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है और कुल मिलाकर पॉजिटिविटी रेट 6.46 पर्सेंट रहा है। बता दें कि कोविड-19 संक्रमण दर शुक्रवार को 0.12 प्रतिशत से घटकर 0.11 प्रतिशत हो गई थी। अन्य दिनों की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 79 मामले आए थे और 4 लोगों की मौत हुई थी। एक दिन बाद 93 मामले और 4 मौतें हुई थीं। शुक्रवार को दैनिक संक्रमण की संख्या 81 थी और 3 मौतें हुई थीं।

केंद्र ने कहा, अभी खत्म नहीं हुई दूसरी लहर
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शनिवार को पर्यटन स्थलों और हिल स्टेशनों वाले 8 राज्यों को सतर्कता बरतते हुए वायरस के प्रसार से बचने के लिए सख्त कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा। केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने दिल्ली में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें हिल स्टेशनों और पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की गई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement