Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में थमती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.03 पर्सेट हुआ

दिल्ली में थमती जा रही है कोरोना की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.03 पर्सेट हुआ

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में महामारी के अब तक 14,38,658 मामले सामने आए हैं जिनमें 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 24, 2021 18:43 IST
Delhi positivity rate, Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, लेकिन इस दौरान महामारी से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने कोविड-19 से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है जो 6, 16 सितंबर और 17 सितंबर को दर्ज की गईं। दिल्ली में अब तक महामारी से 25,085 लोगों की मौत हुई है।

गुरुवार को 69,465 सैंपल्स की हुई जांच

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि शुक्रवार को महामारी के 24 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर गिरकर 0.03 प्रतिशत रह गई है। इसने कहा कि गुरुवार को कुल 69,465 सैंपल्स की कोविड संबंधी जांच की गई जिनमें से 46,555 आरटी-पीसीआर तथा 22,910 रैपिड एंटीजन जांच थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में महामारी के अब तक 14,38,658 मामले सामने आए हैं जिनमें 14.13 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। इससे एक दिन पहले 30 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत थी।

अब तक 1.87 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गईं
कोविन पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-रोधी टीके की 1.87 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिसके साथ ही अब तक शहर में 1,67,76,537 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। पोर्टल के मुताबिक, अब तक दी गईं कुल खुराक में से 51,90,399 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। गुरुवार को टीके की 1,87,774 खुराक दी गईं। दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 4,000 खुराक प्राप्त हुईं। दिल्ली के पास गुरुवार सुबह तक कोवैक्सीन की 67,300 जबकि कोविशील्ड टीके की 4,81,020 खुराक उपलब्ध थीं जोकि आने वाले 2 दिन में उपयोग हो जाएंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement