Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मरीज सामने आए। वहीं, इस घातक वायरस के संक्रमण की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 23, 2021 19:03 IST
Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मरीज सामने आए।

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 111 नए मरीज सामने आए। वहीं, इस घातक वायरस के संक्रमण की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर अब 0.15 प्रतिशत पर आ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,33,366 हो गई है। वहीं, 7 नई मौतों के साथ इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 24,940 पर पहुंच गया है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।

24 घंटों में ठीक हुए 702 मरीज

स्वास्थ्य विभाग के बुलिटेन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 702 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और इन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,06,629 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 76,185 नमूनों की जांच की गई थी। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को 134 नए मरीज मिले थे और 8 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं संबंधित सफदरजंग अस्पताल ने आईसीएमआर के पोर्टल पर पिछले हफ्ते से संबंधित 477 मामलों की जानकारी दी है।

सोमवार को आए थे 89 मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। यह दोनों ही इस साल सबसे कम थी। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 फीसदी पहुंच गई थी जो बुधवार को घटकर 0.15 प्रतिशत पर आ गई। राष्ट्रीय राजधानी में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 मामले आए थे। वहीं, 3 मई को 448 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में होने वाली मौतों का अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement