नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर यहां कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दिया गया है। दिल्ली सरकार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में इस बारे में फैसला किया गया था। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कोरोना टेस्ट को तुरंत दोगुना कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि 15 से 17 जून 2020 तक दिल्ली में 27,263 कुल टेस्ट किए गए जो पहले 4,000-4,500 के बीच हुआ करते थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक ट्वीट कर कहा कि अब दिल्ली वसियों को टेस्ट कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। आने वाले दिनों में इससे भी बहुत ज़्यादा टेस्टिंग की जाएगी।
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को देश की राजधानी में 20 हज़ार के करीब कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं, इसमें 13 हज़ार RT-PCR टेस्ट और 7 हज़ार रैपिड एंटीजेन टेस्ट है। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक के दौरान टेस्टिंग दोगुना और फिर तीन गुना करने की बात कही गई थी।
बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कारण अब तक 1969 लोग दम तोड़ चुके हैं।
एक दिन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना वायरस के कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 49,979 हो गई है। केजरीवाल सरकार ने कहा, "दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 49,979 हो गई है। इनमें से 21,314 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अकेले गुरुवार को ही दिल्ली में 3884 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में इस समय कुल 26,669 सक्रिय कोरोना रोगी हैं।"