Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, 8 और लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 119 नए मामले सामने आए, 8 और लोगों की मौत

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 आठ रोगियों की मौत हुई और 109 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर गिरकर 0.14 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 24, 2021 20:52 IST
Coronavirus News: Delhi reports 119 new Covid-19 cases, 8 deaths
Image Source : PTI दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 आठ रोगियों की मौत हुई और 109 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 आठ रोगियों की मौत हुई और 109 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर गिरकर 0.14 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 24,948 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए थे। सात रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत रही थी। 

इस बीच आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 90,000 से ज्यादा युवाओं समेत 1.09 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई। कोरोना टीकाकरण से संबंधित बुलेटिन जारी करते हुए उन्होंने कहा कि टीके की नियमित आपूर्ति से दिल्ली सरकार युवाओं का तेजी से टीकाकरण कर सकती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ताजा भंडार के साथ दिल्ली में कोवैक्सीन की 20 दिन की और कोविशील्ड की नौ दिन की खुराक उपलब्ध है। कोवैक्सीन का इस्तेमाल सिर्फ दूसरी खुराक देने के लिए किया जा रहा है।'' राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को कोवैक्सीन की 68,000 और कोविशील्ड की 80,000 से ज्यादा खुराक मिली है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement